करवाचौथ का इंतजार शादीशुदा महिलाएं करती हैं, ये व्रत महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और उनके अच्छे स्वास्थ के लिए करती है। यदि आपकी नई-नई शादी हुई है और आप पहली बार करवा चौथ का व्रत रख रही है, तो आपको करवा चौथ पर कैसे थाली सजाना चाहिए इस बारे में हम आपको बताएंगे। तो आइए जानते हैं कैसे आप घर पर अपनी करवा चौथ की थाली को सजा सकते है।
करवा चौथ पर सजाएं थाली अपनाएं ये टिप्स
बाजार में करवा चौथ की बहुत सुंदर-सुंदर थाली मौजूद है तो आप एक सबसे बड़ी सी और सुंदर सी थाली लेकर आएं फिर इसके बीचों बीच में रंगीन पेपर लगाएं ये बाजार में आसानी से मिल जाते हैं। आप चाहे तो अपनी आउटफिट से मिलता जुटता भी ले सकती है।