क्रिकेट में रिव्यू जैसे नियम के बाद मैदानी अंपायर का फैसला तो बदला जा सकता है लेकिन अगर तीसरा अंपायर ही गलती करे तो उसे सुधार पाना मुश्किल है। एशिया कप के पहले मैच में आज भारत को तीसरे अंपायर की गलती का खामियाजा भुगतना पड़ा।
भारत की ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार को तीसरे अंपयार ने गलत तरीके से आउट करार दिया। जबकि रीप्ले में यह साफ दिख रहा था कि पूजा का बल्ला क्रीज के अंदर है। पूजा को 2 गेंदो में सिर्फ 1 रन बनाकर पवैलियन लौटना पड़ा। यह अंतिम ओवर की घटना है जिससे भारत का स्कोर थोड़ा और बेहतर हो सकता था। हालांकि इसके बाद फैंस ने अपना गुस्सा ट्विटर पर उतारा।सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि युवराज सिंह को भी इस वाक्ये पर गुस्सा आया।
रोड्रिग्स ने 53 गेंद की पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत कौर (30 गेंद में 33 रन) के साथ 92 रन की साझेदारी निभायी।श्रीलंका के लिये स्पिनरों को सफलतायें मिली जिसमें ओशादी राणासिंघे ने 32 रन देकर तीन विकेट झटके।