शेफाली हाल के इंग्लैंड दौरे पर किसी भी प्रारूप में अर्धशतक नहीं बना सकीं थी, जबकि पिछली 7 पारियों में वह 5 बार दहाई का आंकड़ा छूने में नाकाम रहीं।शेफाली ने पिछली 21 टी20 अंतरराष्ट्रीय पारियों में एक भी अर्धशतक नहीं बनाया था, हालांकि मलेशिया के खिलाफ हुए मैच में वह अर्धशतक के करीब पहुंचकर बोल्ड हो गई थी।
हालांकि इसके साथ ही एक और नया रिकॉर्ड शेफाली वर्मा ने बनाया। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज रन बनाने वाली युवा बल्लेबाज बन गई है।
इसके बाद गेंदबाजी में भी शेफाली वर्मा ने कमाल दिखाया और महज 4 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट लिए। यही कारण रहा कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला।
स्मृति ने आउट होने से पहले शेफाली के साथ पहले विकेट के लिये 96 रन की साझेदारी की, हालांकि कड़ी धूप और नमी में थके हुए बल्लेबाज पारी की रफ्तार बरकरार नहीं रख सके। स्मृति 38 गेंदों पर छह चौकों के साथ 47 रन बनाकर रनआउट हो गयीं। अपना अर्द्धशतक पूरा करने के कुछ देर बाद शेफाली भी पवेलियन लौट गयीं।