महिला दिवस : कितना है सम्मान, जवाब देंगे ये 10 सवाल...
महिला दिवस, नवरात्रि या सार्वजनिक मंचों पर महिलाओं के लिए निकलने वाली आवाज हमेशा सम्मानजनक एवं श्रद्धापूर्ण होती है, लेकिन असल जिंदगी में कई बार इन शब्दों के भाव, मायने और रंग अक्सर बदल जाया करते हैं। लेकिन फिर भी अगर आपको लगता है कि आप महिलाओं का पूर्णत: सम्मान करते हैं, तो इन प्रश्नों पर एक बार अपनी नजर जरूर दौड़ा लें, और अपने जवाब से जानें, महिला के प्रति सम्मान का स्तर...आपकी अपनी नजर में... और अपने जवाब से जानें, महिला के प्रति सम्मान का स्तर...आपकी अपनी नजर में...
भले ही आप हां कहें, भले ही आप सम्मान करते हों, भले ही आपको भी लगता हो कि आप औरतों का सम्मान करते हैं, क्योंकि आपने कभी किसी महिला का अपमान नहीं किया।लेकिन, केवल हां कह भर देने से कैसे यह पुष्टि हो सकती है, इसके लिए तो आपको अपने कृत्यों पर पैनी नजर रखनी होगी। जी हां, आपकी छोटी-छोटी बातें या हरकतें महिलाओं का सम्मान कम करने या बढ़ाने में अहम भूमिका निभाती हैं। यदि आपका इन बातों पर कभी ध्यान नहीं गया, तो यहां दिए जा रहे हैं कुछ सामान्य से सवाल, जिनके लिए आपका हर जवाब तय करेगा, महिलाओं के प्रति आपकी भावना -
1 क्या किसी बस, ट्रेन या सार्वजनिक स्थल पर खड़ी महिला को सीट देने के लिए आप पहल करते हैं, या फिर आप अपनी सीट पर बैठे-बैठे उन्हें परेशान होता देखना पसंद करते हैं ?
2 क्या आप किसी महिला को उसके अच्छा या बुरा दिखने पर घूर-घूरकर ऊपर से नीचे तक बार-बार देखते हैं, या एक बार नजर देखने के बाद दूसरी बार ऐसा नहीं करते ?
3 किसी महिला की गलती होने पर आप उससे बदतमीजी से बात करते हैं, या सामान्य तरीके से उसे समझाने का प्रयास करते हैं ?
4 सड़क पार कर रही, या वहां से गुजर रही महिला या किशोरी पर क्या आप अच्छा या बुरा कमेंट करते हैं, या सहयोगात्मक रवैया जताकर उसे निकलने के लिए रास्ता देते हैं ?
5 क्या महिलाओं की निजता से जुड़ी किसी बात पर आप अकेले में या समूह में खिसियाकर अपनी हंसी छुपाने का प्रयास करते हैं ?
6 क्या आपने कभी महिला या किसी युवती को अवांछित रूप से छूने का प्रयास किया है? अपने अनुसार परिस्थिति न बनने या आपकी बात न मानने पर आप महिलाओं के चरित्र को लेकर सवाल उठाते हैं ?
7 कुछ स्थितियों में क्या आप महिलाओं की मदद सिर्फ इसलिए करते हैं, कि आपको उन पर दया आ रही हो?
8 क्या आप अपने घर में या बाहर महिलाओं के लिए अपशब्द या गाली का प्रयोग करते हैं, या फिर उनपर हथ उठाते का प्रयास करते हैं ?
9 क्या आप महिलाओं को केवल उसकी देह की दृष्टि से देखते हैं, या फिर उसका अपना कोई व्यक्तित्व और अस्तित्व है इस पर यकीन करते हैं ?
10 किसी महिला के सफल होने या प्रतिष्ठा और कार्य के मामले में आपसे आगे निकल जाने की स्थिति में आप उसका उत्साहवर्धन करते हैं, या उसका उत्साह कम करने का प्रयास करते हैं ?
इन सारे सवालों के सही जवाब आप खुद जानते हैं, लेकिन अगर आपके जवाब, सही जवाबों से मेल नहीं खाते, तो आपको एक बार विचार करने की आवश्यकता है, खुद के लिए...कि क्या आप सच में नारी का सम्मान करते हैं।