ऑस्ट्रेलिया का विजय रथ थाम सकता है पाक

गुरुवार, 17 मार्च 2011 (19:03 IST)
पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा है कि उनकी टीम विश्वकप के अपने अंतिम ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहाँ ऑस्ट्रेलिया को हराकर टूर्नामेंट में उसके पिछले 34 मैचों से चले आ रहे अपराजेय क्रम को थाम सकता है।

लगातार चौथी बार खिताब की ओर अग्रसर ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्वकप में अंतिम बार 1999 में पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद टीम पिछले लगातार 34 मैचों से अपराजेय चली आ रही है।

अफरीदी ने कहा हमारी टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में सक्षम है और मुझे पूरी उम्मीद है कि हम ऑस्ट्रेलिया के अपराजेय क्रम को तोड़ देंगे। पाकिस्तान अगर आर प्रेमदासा स्टेडियम की धीमी पिच पर यह मैच जीत जाता है तो वह ग्रुप ए में दस अंकों के साथ शीर्ष पर चला जाएगा।

पाकिस्तान ने विश्वकप में अपने पहले तीन मैचों में केन्या, श्रीलंका और कनाडा को हराया था लेकिन अगले मैच में उसे न्यूजीलैंड के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने फिर जिम्बाब्वे को हराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया था।

अफरीदी ने कहा कि उनके सभी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का महत्व जानते हैं और इस मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा यह टूर्नामेंट में हमारे लिए अहम मैच है और इससे ग्रुप में हमारी पोजीशन का निर्धारण होगा। खिलाड़ी इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस समय अपने पीक पर नहीं है।

अफरीदी ने कहा कि अगर आप टूर्नामेंट में आस्ट्रेलिया का प्रदर्शन देखें तो आपको पता चल जाएगा कि बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उसका प्रदर्शन लचर रहा है। हम ऑस्ट्रेलिया की इस कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं। अगर हम ऐसा कर पाए तो हमारी जीत निश्चित है।

पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप में तीन मैच जीते हैं जबकि चार मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने 1992 में अपनी खिताबी जीत के सफर में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें