धोनी बेहतरीन और शांतचित कप्तान : पवार

रविवार, 3 अप्रैल 2011 (21:36 IST)
आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार ने भारत की विश्व कप विजेता टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफों के पुल बांधते हुए उन्हें बेहतरीन और शांतचित क्रिकेटर करार दिया जो संकट की घड़ी में आगे बढ़कर नेतृत्व करता है।

धोनी ने दबाव में नाबाद 91 रन बनाये जिससे भारत 28 साल बाद फिर विश्व कप जीतने में सफल रहा। पवार ने धोनी की संकट में अच्छी तरह से काम करने के कौशल की तारीफ की।

पवार ने कहा, ‘भारत और भारतीय क्रिकेट टीम ने चमत्कार किया। भारत के पास बेहतरीन कप्तान है। धोनी जैसा व्यक्ति जो कि शांतचित क्रिकेटर है और विशेषकर जब टीम संकट में होती है तब कप्तान आगे बढ़कर नेतृत्व करता है। उसने दिखाया कि संकट में कप्तान को कैसा व्यवहार करना चाहिए।’

उन्होंने कहा, ‘कल दो महत्वपूर्ण विकेट गँवाने के बाद धोनी और गौतम ने पारी सँवारी और टीम को विश्व कप दिलाया। सचिन और युवराज बेजोड़ थे और विश्व कप में उनका योगदान और टीम वर्क लाजवाब था।’

पवार ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद को भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय श्रृंखला फिर से शुरू होने पर बहुत खुशी होगी। इन दोनों टीमों के बीच 30 मार्च को मोहाली में विश्व कप मैच खेला गया था।

उन्होंने कहा, ‘हमें बहुत खुशी होगी। सचाई यह है कि यह आईसीसी की इच्छा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच श्रृंखला फिर से शुरू हो। यदि माहौल वास्तव में अच्छा रहता है तो सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विभिन्न देशों के खिलाड़ी भी खुशी-खुशी पाकिस्तान जाएँगे।’

आईसीसी प्रमुख ने भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश को विश्वकप सफल आयोजन करने के लिए बधाई दी। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें