बांग्लादेश बोर्ड ने माफी माँगी

शनिवार, 5 मार्च 2011 (19:47 IST)
वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को ले जा रही बस पर बांग्लादेशी प्रशंसकों द्वारा पथराव किए जाने की घटना के बाद बंगलादेश में क्रिकेट विश्वकप को लेकर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और इस घटना पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने माफी माँगी है।

बांग्लादेश की टीम कल वेस्टइंडीज के खिलाफ मात्र 58 रन पर लुढ़क गई थी और उसे नौ विकेट से पराजय का सामना करना पड़ा। अपनी टीम के हार के बाद बांग्लादेशी प्रशंसकों ने वेस्टइंडीज टीम की बस पर पत्थर फेंके थे जिससे बस के शीशे चटक गए थे, लेकिन किसी को चोट नहीं आई थी।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मुस्तफा कमाल ने इस घटना के लिए माफी माँगी है और आश्वासन दिया है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। इस घटना ने बंगलादेशी सुरक्षा बलों और सरकार को शर्मसार कर दिया है जिसने खिलाड़ियों और दर्शकों की सुरक्षा के लिए लाखों डॉलर खर्च कर दिए थे।

विश्वकप की स्थानीय आयोजन समिति के सुरक्षा निदेशक मिस्बा उदीन ने कहा 'हमने पूरी सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की है और इसे और मजबूत करने का निर्णय लिया है। टीम की यात्रा के दौरान फुटपॉथ पर अब लोगों को खड़े होने से दूर रखा जाएगा और रास्तों पर पर्याप्त रोशनी रखी जाएगी ताकि कोई अंधेरे का फायदा न उठा सके।

मिस्बा ने कहा कि यह पत्थर जिस जगह से फेंके गए थे वहाँ अँधेरा था और कोई सुरक्षा भी नहीं थी। यह एक अपवाद घटना है। प्रशंसकों की भावनाओं के उफान में ऐसा हो गया जिन्होंने गलती से वेस्टइंडीज टीम की बस को निशाना बना दिया। लेकिन हमने इस घटना को पूरी गंभीरता के साथ लिया है और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को पूरी जानकारी दे दी है। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें