श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलंबो में खेले गए मैच पर तेज बारिश ने पानी फेर दिया। अंपायरों ने इस मैच को बिना परिणाम का घोषित करते हुए दोनों टीमों को एक- एक अंक दे दिया है। इस एक अंक के बाद ग्रुप ए में पाकिस्तान 6 अंकों के साथ शीर्ष पर है जबकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के पास 5-5 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका के मुकाबले एक मैच कम खेला है।
देर शाम को यहाँ हुई मूसलधार बारिश ने मैच में खलल डाला और जब खेल रोका गया, तब श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.5 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 146 रन बना चुका था। कप्तान कुमार संगकारा 73 और समरवीरा 34 रन बनाकर नाबाद थे।
बारिश की बाधा ने खचाखच भरे प्रेमदासा स्टेडियम में जमा हजारों लंकाई समर्थकों को रोमांचक क्रिकेट की दावत से बुरी तरह निराश किया। आज टॉस हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा। मैच के दूसरे ओवर में श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान को तेज गेंदबाज शॉन टैट ने कैमरून व्हाइट के हाथों झिलवाया। दिलशान मात्र 4 रन बनाकर आउट हुए।
दिलशान के आउट होने के कुछ ही देर बाद श्रीलंका ने अपना दूसरा विकेट भी खो दिया। ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली की गेंद पर स्टीव स्मिथ ने उपुल थरंगा का बेहतरीन कैच लपका। इस तरह श्रीलंका के दोनों सलामी बल्लेबाज केवल 31 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट गए।
भले ही लंकाई टीम ने अपने शुरुआती विकेट जल्दी गँवा दिए पर उन्होंने अपनी रन गति को कम नहीं होने दिया। जब-जब भी कप्तान संगकारा को कमजोर गेंदे मिली उन्होंने कंगारू गेंदबाजों को सबक सिखाया।
जयवर्धने और संगकारा ने तीसरे विकेट के लिए 44 रन जोड़े। ऐसा लग रहा था कि ये दोनों बल्लेबाज मैदान में सेट हो चुके है, तभी जयवर्धन एक रन चुराने के प्रयास में स्मिथ के सटीक थ्रो पर आउट हो गए। (वेबदुनिया न्यूज)