वेस्टइंडीज के खिलाफ पैड के बिना विकेटकीपिंग की धोनी ने

शुक्रवार, 6 मार्च 2015 (18:18 IST)
पर्थ। भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप मैच के दौरान रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी पर कुछ समय तक बिना पैड पहने विकेटकीपिंग की। 
इस दौरान उन्होंने सिली मिड ऑफ पर खड़े अजिंक्य रहाणे को अपने पैड दे रखे थे। ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है जबकि कोई विकेटकीपर बिना पैड के विकेटकीपिंग करे लेकिन चार गेंद तक धोनी बिना पैड के रहे। 
 
धोनी को पारी के 14वें ओवर में लगा कि अश्विन के लिये एक करीबी क्षेत्ररक्षक की जरूरत है लेकिन तब ओवर चल रहा था और अंपायर पैड लाने के लिए सबस्ट्यिूट क्षेत्ररक्षक को मैदान में आने की अनुमति नहीं देते। 
 
करीबी क्षेत्ररक्षक के करारे शॉट पर चोटिल होने का खतरा रहता था और उसे पैड की जरूरत होती है। इसलिए धोनी ने अपने पैड खोले और उन्हें रहाणे को पहनने के लिए दे दिया। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें