सिडनी। विराट कोहली मौजूदा आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम के इस उपकप्तान का समर्थन करते हुए कहा कि वह आगामी मैचों में अच्छा प्रदर्शन करेगा, क्योंकि वह ‘बड़े मौकों पर खेलने वाला खिलाड़ी’ है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में 4 मैचों में 4 शतक जड़ने वाले कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में ही शतक मारा था लेकिन इसके बाद अगली 6 पारियों में वे 46, नाबाद 33, 33, नाबाद 44, 38 और 3 रन की पारियां ही खेल पाए हैं।