भारत- ऑस्ट्रेलिया मुकाबला, छुट्टी के लिए राष्ट्रपति को आवेदन
बुधवार, 25 मार्च 2015 (13:58 IST)
सिडनी में गुरुवार को वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रशंसकों को भारी उत्साह है। टीम इंडिया के लिए कंगारूओं को उनकी ही जमीन पर टक्कर देना एक चुनौती होगा। कई नौकरीपेशा क्रिकेट प्रेमी गुरुवार को मैच होने से निराश भी हैं, क्योंकि इस दिन छुट्टी नहीं है और वे मैच का मजा नहीं ले पाएंगे।
इसे लेकर सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चाएं हो रही हैं और राष्ट्रपति को भारत में छुट्टी घोषित करने के लिए प्रार्थना पत्र भी लिखा गया है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले न्यूजीलैंड के कप्तान ब्रैंडन मैक्यूलम ने भी अपने समर्थकों से अपील की थी कि वे छुट्टी लेकर मैच में टीम का उत्साह बढ़ाएं और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान क्लार्क ने भी समर्थकों से कहा है कि वे ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहनकर आएं और पूरे स्टेडियम को गोल्डन कर दें।
पेश है वही प्रार्थना पत्र जो सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बंटोर रहा है।
प्रति,
श्रीमान राष्ट्रपति महोदय, भारत सरकार
विषय : विश्व कप 2015 में भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के दिन अवकाश घोषित करने विषयक।
मान्यवर जी,
उपरोक्त विषयांतर्गत आपको यह जानकर अत्यन्त खुशी होगी कि भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप 2015 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है, जहां उसका मुकाबला चार बार की विश्व विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया से होगा। सारा देश इस दिन टकटकी लगाकर मैच देखना चाहता है और अपने देश के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करना चाहता है। यह मैच दिनांक 26 मार्च दिन गुरुवार को खेला जाएगा, परंतु इस दिन कोई भी अवकाश न होने के कारण नौकरीपेशा खेलप्रेमी पशोपेश में हैं।
अतः आपसे निवेदन है कि राष्ट्रीय महत्व के इस मैच के दिन अवकाश घोषित करने का कष्ट करें, जिससे हम समस्त नौकरीपेशा खेलप्रेमी भी इस मैच का आनंद ले सकें और अपने देश के खिलाड़ियों का समर्थन कर सके।