टीम इंडिया को पाक से खत, लो 'निकम्मे बेटे' की हार का बदला!

गुरुवार, 26 मार्च 2015 (11:33 IST)
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबला चल रहा है। पाकिस्तान क्वार्टर फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हुआ। सोशल मीडिया में भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तान टीम को लिखा पत्र भी सुर्खिया बंटोर रहा है।

पढ़िए ये खत
पकिस्तानी टीम का पत्र भारतीय टीम को।
परम पूज्य बाबू जी,
आपको विश्व कप की बधाई देते हुए यह गुजारिश करता हूं कि आप अपने बेटे की बेइज्जती का इन्तेक़ाम इन कंगारूओं से जरूर लेना। इनकी पूरी टीम पर गोलियों की तरह गेंद डालना और उस मैक्सवेल को सिर्फ आउट नही करना बल्कि उसकी पूरी टीम को नॉकआउट कर देना ताकि आपके बेटे पाकिस्तान का बदला पूरा हो सके।

बाबूजी मैं जानता हूं कि मैंने ज़िन्दगी भर कोई ऐसा काम नही किया है जिससे की आप अपने इस बेटे पर फख्र महसूस कर सकें। दूसरी तरफ आपने....आपने हमारे लिए क्या क्या नही किया, यहा तक कि हमें क्वार्टर फाइनल तक पहुंचा दिया क्योंकि आप चाहते तो आयरलैंड से हारकर हमें क्वार्टर फाइनल में पहुंचने ही नही देते। जहां इतना सब कुछ किया है बाबूजी वहां बस एक आखिरी एहसान और कर दो, इस ऑस्ट्रेलिया को हराकर विश्व कप से बाहर कर दो और अपने इस निक्कमे औलाद पकिस्तान का इंतकाम पूरा कर दो। आखिर हूं तो आप ही का बेटा, ज़िन्दगी भर आपका शुक्रगुज़ार रहूंगा।

खुदा हाफिज
आपका नालायक बेटा
पकिस्तान

वेबदुनिया पर पढ़ें