329 रनों का लक्ष्य, भारत की जीत के प्रबल अवसर

गुरुवार, 26 मार्च 2015 (13:11 IST)
वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 329 रनों का बड़ा लक्ष्य दिया है। यह बहुत बड़ा लक्ष्य है, लेकिन आंकड़े कहते हैं कि भारत यह लक्ष्य हासिल कर सकता है। 

भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्वकप सेमीफाइनल : भारत को 329 रनों का लक्ष्य

 
 
भारतीय टीम ने सबसे अधिक बार 300 से अधिक रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। भारतीय टीम ने यह कारनाम 13 बार किया है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सात बार यह कारनामा करके दूसरे स्थान पर है। 
 
हनीमून का खर्च उठाने के लिए वर्ल्ड कप जीतेगा यह क्रिकेटर

 
इसके अलावा सिडनी का रिकॉर्ड भी कहता है कि यहां 334 रनों के लक्ष्य का पीछा हो चुका है। बात अधिक पुरानी नहीं है। 2011 में ऑस्ट्रेलयिा ने इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में 334 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया था। 
भारतीय टीम की बल्लेबाजी उसकी ताकत है और आज उस ताकत का अहसास करवाने का समय है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें