भारत ने सेमीफाइनल से पहले अपने सभी मैच जीते थे लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसके 95 रन से हराकर उसका लगातार दूसरी बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। इससे भारत का विश्व कप में लगातार 11 जीत का सिलसिला भी टूट गया। गौरतलब है कि भारत ने दो अवसरों पर ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट क्रिकेट में 16-16 जीतों का सिलसिला तोड़ा था।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की शुरुआत चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से की थी, जिसमें वह 0-2 से पराजित हुआ। इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम ने त्रिकोणीय श्रृंखला में हिस्सा लिया। इसमें भी वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों पर जीत दर्ज करने में असफल रहा।