सेक्स पर सवाल पूछने से हैरान हुए क्लार्क

शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (12:13 IST)
सिडनी। विश्व कप सेमीफाइनल में भारत पर जीत का जश्न मना रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क उस समय भौचक्के रह गए जब ऐसा लगा कि उनके सेक्स जीवन से जुड़ा सवाल पूछा गया।
गत चैम्पियन भारत पर 95 रन की जीत के बाद सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर मीडिया से मुखातिब हुए क्लार्क को इस पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया कि कप्तान बनने के बाद से वह ‘शानदार सेक्स’ का लुत्फ उठा रहे हैं।
 
शर्मसार रिपोर्टर से जल्द ही अपनी गलती सुधारते हुए क्लार्क से कहा कि उनका मतलब था कि ‘शानदार सफलता।’ मैन ऑफ द मैच स्टीव स्मिथ के साथ बैठे क्लार्क ने हंसते हुए पत्रकार से कहा कि आप मुझे कितना बेहतर जानते हैं।

कप्तान ने कहा कि यह सवाल मेरी पत्नी के लिए है। ऑस्ट्रेलिया को रविवार को होने वाले फाइनल में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर न्यूजीलैंड का सामना करना है।

वेबदुनिया पर पढ़ें