वेस्टइंडीज़ को हराकर न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में
शनिवार, 21 मार्च 2015 (08:25 IST)
वेलिंग्टन। वर्ल्ड कप 2015 के चौथे क्वार्टर फाइनल में मेजबान न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज़ को 143 रनों से हराकर वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का मुकाबला 24 मार्च को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
न्यूजीलैंड की इस जीत के हीरो उसके सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल रहे, जिन्होंने दोहरा शतक लगाया। वनडे क्रिकेट इतिहास में गुप्टिल दोहरा शतक लगाना वाले विश्व के पांचवें और न्यूजीलैंड के पहले बल्लेबाज बने। गुप्टिल ने 163 गेंदों में 24 चौके और 11 छक्कों सहित 237 रन बनाए।
गुप्टिल की पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में 393/6 का स्कोर बनाया। जवाब में वेस्टइंडीज ने रन गति तो बनाए रखी लेकिन उसके सभी विकेट गिर गए। वेस्टइंडीज ने 30.3 ओवरों में 250 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह न्यूजीलैंड ने यह मैच 143 रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड की ओर से ट्रेंट बोल्ट 44 रन देकर चार विकेट लिए, जबकि टिम साउदी दो विकेट लेने में सफल रहे।
न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल के रिकॉर्ड 237 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 393 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल के अलावा रॉस टेलर ने 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर ने 7 ओवरों में 71 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित की।
394 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और वेस्टइंडीज ने मात्र चार रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवा दिया। पहले विकेट के रूप में चार्ल्स आउट हुए उन्होंने तीन रन बनाए।
इसके बाद क्रिस गेल ने तेजी से रन जुटाने शुरू किए। गेल ने केवल 26 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। गेल ने 33 गेंदों में दो चौके और आठ छक्कों सहित 61 रन बनाए।
वेस्टइंडीज़ ने अपनी पारी में तेज़ रन गति बनाए रखी, लेकिन उसके विकेट भी गिरते रहे। 25 ओवर तक इंडीज ने 200 रन जरूर बना लिए, लेकिन उसके आठ विकेट भी गिर गए। अंत में 30.3 ओवरों में वेस्टइंडीज टीम 250 रन बनाकर आउट हो गई।
जानिए मैच का लाइव स्कोर कार्ड वेस्टइंडीज की पारी के प्रमुख बिंदु * न्यूजीलैंड ने मैच 143 रनों से जीता। * वेस्टइंडीज टीम 30.3 ओवर में 250 रन बनाकर आउट। * 26 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज 216/8 * वेस्टइंडीज़ के 200 रन 25 ओवरों में पूरे, लेकिन आठ विकेट गिरे। * गेल के अलावा अन्य कोई बल्लेबाज अधिक टिक नहीं सका। * वेस्टइंडीज़ के विकेट लगातार गिर रहे हैं। * 15 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज 115/4
* गेल ने अर्धशतक बनाने के लिए सात छक्के लगाए।
* वेस्टइंडीज का स्कोर 13 ओवरों के बाद 108/4
* क्रिस गेल ने 26 गेंदों में पूरा किया अर्धशतक, गेल का तूफान जारी।
* वेस्टइंडीज का स्कोर 10 ओवरों के बाद 80/4
* वेस्टइंडीज का चौथा विकेट गिरा, रामदीन बिना खाता खोले आउट।
* वेस्टइंडीज का तीसरा विकेट गिरा, सैम्युअल्स 27 रन बनाकर आउट।
* गेल का खतरनाक खेल जारी। * वेस्टइंडीज बेहद खराब स्थिति में दूसरा विकेट गंवाया, सिमंस 12 रन बनाकर आउट।
न्यूजीलैंड ने वेस्टपैक स्टेडियम में वेस्टइंडीज के साथ चौथे क्वार्टर फाइनल मैच में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने मार्टिन गुप्टिल के रिकॉर्ड 237 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 393 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। न्यूजीलैंड की ओर से मार्टिन गुप्टिल के अलावा रॉस टेलर ने 42 रन बनाए। वेस्टइंडीज के जेरोम टेलर ने 7 ओवरों में 71 रन देकर तीन सफलताएं अर्जित की।
मार्टिन गुप्टिल ने अपना वनडे का पहला दोहरा शतक लगाया। मार्टिन गुप्टिल का यह दोहरा शतक वनडे क्रिकेट का छठवां दोहरा शतक है व इस विश्व कप में किसी बल्लेबाज के द्वारा लगाया गया यह दूसरा दोहरा शतक है। मार्टिन गुप्टिल ने 200 रन 152 गेंदों में पूरे किए। मार्टिन गुप्टिल ने क्रिस गेल(215) के रिकॉर्ड को तोड़ा और विश्व कप में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले एक मात्र बल्लेबाज बन गए। गुप्टिल 237 रन बनाकर नाबाद लौटे। गुप्टिल ने अपनी 237 रनों की पारी में 24 चौके व 11 छक्के लगाए।
इससे पहले न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम मात्र 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कीन विलियम्सन ने मार्टिन गुप्टिल के साथ दूसरे विकेट लिए अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और पारी को संभाला।
कीन विलियम्सन पारी के 16वें ओवर में रसेल का शिकार बनें। विलियम्सन ने 33 रन बनाए। विलियम्सन की जगह पर बल्लेबाजी करने आए रॉस टेलर ने विलियम्सन का बेहतरीन साथ निभाते हुए शतकीय साझेदारी निभाई और टीम को एक मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया।
मार्टिन गुप्टिल ने एक बार फिर से बेहतरीन बल्लेबाजी की और एक शानदार शतक जड़ा। मार्टिन गुप्टिल ने वनडे क्रिकेट का सातवां शतक पूरा किया। शतक पूरा करने के बाद गुप्टिल पूरे रंग में नजर आए और छक्कों चौकों की बरसात करने लगे। मार्टिन गुप्टिल ने वेस्टइंडीज के हर गेंदबाज की खूब खबर ली।
न्यूजीलैंड के चौथे विकेट के रूप में रॉस टेलर आउट हुए। गुप्टिल और रॉस टेलर के बीच तालमेल में गड़बड़ी हुई और टेलर रन आउट हो गए। टेलर ने 42 रन बनाए।
कोरी एंडरसन ने आते ही कुछ बड़े स्ट्रोक खेले, लेकिन वे ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और 15 रन बनाकर न्यूजीलैंड के चौथे विकेट के रूप में आउट हुए।
पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए ग्रांट इलियट ने धुआंधार खेल दिखाया और आनन-फानन में 11 गेंदों में 27 रन बनाए। ग्रांट इलियट 27 बनाकर न्यूजीलैंड के पांचवे विकेट के रूप में आउट हुए।
न्यूजीलैंड की पारी के प्रमुख बिंदु
* न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में बनाए 393/6 , मार्टिन गुप्टिल 237 रन बनाकर नाबाद बनाए।
* वनडे क्रिकेट इतिहास का यह छठा दोहरा शतक, दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे गैर भारतीय क्रिकेटर बनें गुप्टिल।
* मार्टिन गुप्टिल का दोहरा शतक, गुप्टिल ने 152 गेंदों में पूरा किया दोहरा शतक।
* न्यूजीलैंड का स्कोर 47वें ओवर में 333/4, गुप्टिल दोहरे शतक के करीब।
* न्यूजीलैंड के 300 रन पूरे, गुप्टिल बेहद आतिशी अंदाज में बल्लेबाज करते हुए।
* रसेल लिया विकेट।
* न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा, कोरी एंडरसन 15 रन बनाकर आउट।
* न्यूजीलैंड का स्कोर 42 ओवरों के बाद 263/3, मार्टिन गुप्टिल के आतिशी तेवर।
* मार्टिन गुप्टिल के 150 रन पूरे, बेहतरीन बल्लेबाजी।
* न्यूजीलैंड का स्कोर 39 ओवरों क बाद 233/3, नए बल्लेबाज कोरी एंडरसन क्रीज पर।
* न्यूजीलैंड का तीसरा विकेट गिरा, चेलर 42 रन बनाकर रन आउट।
* न्यूजीलैंड का स्कोर 36 ओवरों क बाद 200/2, मार्टिन गुप्टिल ने जड़ा 101 मीटर लंबा छक्का।
* गुप्टिल-टेलर के बीच शतकीय साझेदारी पूरी।
* मार्टिन गुप्टिल का शतक पूरा, गुप्टिल ने वनडे का सतवां सैकड़ा लगाया।