विश्वकपः ये पांच खिलाड़ी जिन्हें नहीं मिली विश्वकप टीम में जगह

शनिवार, 17 जनवरी 2015 (12:06 IST)
आईसीसी विश्वकप के लिए सभी टीमों ने अपने- अपने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। ऐसे में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जो क्रिकेट विश्वकप 2011 में शामिल थे लेकिन इस विश्वकप का हिस्सा नहीं है। टीम चयन से भारत के युवराज सिंह, वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड सबसे ज्यादा निराशा होंगे। वैसे हताश इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक भी होंगे, जिन्हें टीम से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। 

युवराज सिंह को चुने जाने को लेकर भारी अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन बाद में युवराज सिंह की जगह रविंद्र जडेजा को ही तरजीह दी गई। ऐसा ही कुछ वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो और किरोन पोलार्ड के साथ भी हुआ। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों पर
 
1. युवराज सिंह
 
विश्वकप के बाद लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे युवराज सिंह को विश्नकप के 30 संभावितों में शामिल नहीं किया गया था। लेकिन इसका असर युवराज सिंह पर कुछ और ही हुआ वे रणजी ट्रॉफी में फॉर्म में लौटे और लगातार तीन शतक जड़कर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा।

2011 के विश्वकप में मैन ऑफ द सीरीज रहे युवराज सिंह के नाम पर विचार एक बार फिर 15 संभावितों के लिए रविंद्र जडेजा के चोटिल होने को लेकर किया जाना था लेकिन बाद में जडेजा को फिट घोषित कर दिया गया और युवराज के हाथों मायूसी लगी। 
 

2. कामरान अकमल
मोइन खान के बाद कामरान ही एक ऐसे विकेटकीपर रहे जिन्होंने लंबे समय तक पाकिस्तानी टीम को अपनी सेवाएं दी। 
कामरान अकमल अपनी तेज-तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। कामरान अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। वर्तमान पाकिस्तानी विकेटकीपर सरफराज ने उन्हें मात दे दी और कामरान अकमल के निराशा हाथ लगी। 
 

3. एलिस्टेयर कुक
 
लंबे समय तक इंग्लैंड के टेस्ट व एकदिवसीय कप्तान रहे एलिस्टेयर कुक इस विश्वकप का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें अपने खराब प्रदर्शन का खामियाजा भुगतना पड़ा।

हाल के वनडे श्रृंखलाओं में अपनी टीम के खराब प्रदर्शन को देखते हुए एलिस्टेयर कुक को न सिर्फ कप्तान पद से हटा दिया बल्कि टीम में भी जगह नहीं दी गई। वैसे 2011 से 2015 के बीच कुक का बल्लेबाजी रिकॉर्ड बढ़िया रहा है। 
 

4. ड्वेन ब्रावो
 
कुछ महीनें पहले ब्रावो जो वेस्टइंडीज के कप्तान थे आलराउंडर के तौर टीम के सबसे बड़े चेहरों में से एक माने जाते थे। लेकिन वे वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ कॉन्ट्रेक्ट विवाद में इस तरह उलझे की उन्हें इसकी कीमत क्रिकेट विश्वकप में टीम में अपनी जगह गवां कर देनी पड़ी।

उनके अड़ियल रवैये से नाराज बोर्ड ने उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाकर बता दिया कि असली बॉस कौन है। भारत के खिलाफ पेमेंट विवाद को लेकर वेस्टइंडीज टीम ने बीच में ही भारत दौरा रद्द कर दिया था जिसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले ब्रावो थे।

5. कीरोन पोलार्ड
 
आईपीएल में अपने नाम से लोगों को इंटरटेन करने की आस बांधने वाले वेस्टइंडीज का यह ऑलराउंडर खिलाड़ी हवा में उठा-उठा कर छक्के मारने के लिए जाना जाता है।

टीम प्रबंधन से विवाद का खामियाजा इन्हें भी भुगतना पड़ा और इन्हें टीम में जगह नही दी गई। विश्वकप में पोलार्ड की कमी बहुत खलेगी क्रिस गेल यह पहले ही बता चुके हैं। साथ में क्रिकेट प्रशंसक भी पोलार्ड की बल्लेबाजी को जरूर मिस करेंगे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें