स्मिथ ने की डेविड बून के रिकॉर्ड की बराबरी

गुरुवार, 26 मार्च 2015 (23:29 IST)
सिडनी। भारत के खिलाफ विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 105 रनों की शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ ने लगातार 50 या उससे अधिक रन बनाने के मामले में हमवतन पूर्व खिलाड़ी डेविड बून के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
स्मिथ ने अपनी शतकीय पारी के साथ ही मौजूदा विश्व कप में लगातार चौथी बार 50 या उससे अधिक रन बना लिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बून के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली और यह कारनामा करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन गए।
 
गुरुवार को भारत के खिलाफ स्मिथ ने डेविड वॉर्नर का विकेट गिरने के बाद आरोन फिंच के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल स्थिति से निकाला। उन्होंने अपना अर्धशतक 53 तथा शतक 86 गेंदों में पूरा किया। स्मिथ ने 93 गेंदों में 11 चौके और दो छक्के लगाकर 105 रन की शतकीय पारी खेली जो वनडे में उनका चौथा शतक है। (वार्ता)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें