दरअसल, विश्व कप की शुरुआत में एक टीवी एड की शुरुआत हुई थी जिसकी पहली कड़ी में भारत-पाकिस्तान मैच के प्रचार के लिए एक पाकिस्तानी प्रशंसक को दर्शाया गया। इसमें दिखाया गया था कि वो सालों से विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की हार का इंतजार कर रहा था लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी।