लारा ने एक भारतीय टीवी चैनल को कहा, मुझे नहीं पता कि आईसीसी क्या सोच रहा है। यह अनुचित है। हमें खेल में इसकी जरूरत है विशेषकर 50 ओवर के क्रिकेट में। मुझे उनके बीच छींटाकशी अच्छी लगी। मैं उनसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकता। मैं रियाज से मिलना चाहता हूं। मैं जुर्माना भरूंगा।
वहीं रियाज ने कहा कि वे खुश हैं कि उनकी गेंदबाजी की कई लोगों ने प्रशंसा की है लेकिन वे पाकिस्तान को क्वार्टर फाइनल मैच जीतते हुए देखना चाहते थे। उन्होंने कहा, हम सबने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया लेकिन हम क्वार्टर फाइनल नहीं जीत सके और मुझे नहीं लगता कि इसके लिए किसी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने पाकिस्तान की तरफ से अच्छा खेल दिखाया और अच्छी गेंदबाजी की। (वार्ता)