नई दिल्ली। विश्व कप क्रिकेट में आज भारत का विश्व कप जीतने का सपना उस वक्त टूट गया, जब सुदूर सिडनी में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल मुकाबला 95 रनों से हार गई। इस हार से बौखलाए क्रिकेटप्रेमियों ने सड़कों पर उतरकर अपना गुस्सा जाहिर किया और कुछ शहरों में उन्होंने अपने टीवी सेट्स फोड़ डाले।
कानपुर, गया और गोरखपुर में सैकड़ों की संख्या में क्रिकेटप्रेमी सड़कों पर उतर आए। इन लोगों ने विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी 'हाय हाय' के नारे लगाए। कुछ लोगों ने कतारबद्ध खड़े होकर टीवी सेट्स जमीन पर दे मारे।