बहरहाल, बारिश के कारण मैच रद्द होने की स्थिति में टीम इंडिया को ही फायदा होना है। बारिश के कारण अगर दोनों ही दिन मैच नहीं हो पाते हैं तो ऐसी स्थिति में अपने ग्रुप में ऊंचा स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। यानी बारिश के कारण अगर मैच रद्द हुआ तो ग्रुप बी की शीर्ष टीम भारत सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी, जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के विजेता से होगा।
मौसम विभाग के प्रवक्ता क्रिस गॉडफ्रेड ने बताया कि मंगलवार को देर रात तथा बुधवार की सुबह पूरे विक्टोरिया में तेज आंधी आने की संभावना है। मेलबर्न के आस-पास खुले और समुद्री इलाकों को चेतावनी जारी कर दी गई है कि 100 किमी प्रति घंटे से अधिक रफ्तार वाली इस आंधी से जान का खतरा हो सकता है। विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में 1 से 5 मिमि बारिश होने की संभावना है।