यात्राओं का असर प्रदर्शन पर नहीं पड़ेगाः मिसबाह

मंगलवार, 3 मार्च 2015 (16:35 IST)
नेपियर। पाकिस्तान के कप्तान मिसबाह उल हक ने उम्मीद जताई है कि थकाऊ लंबे हवाई सफर का उनकी टीम के प्रदर्शन पर असर नहीं पड़ेगा और वे संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
मिसबाह ने कहा कि अगले छह दिन हमारे लिए काफी कठिन होंगे जिसमें कई यात्रायें करनी है और तीन मैच खेलने हैं। पाकिस्तानी टीम पिछले सप्ताह क्राइस्टचर्च से ब्रिसबेन आई जहां उसने जिम्बाब्वे से खेला। इसके बाद नेपियर में यूएई से खेलना है और सात मार्च को उसका सामना दक्षिण अफ्रीका से है।
 
मिसबाह ने कहा कि मैचों के बीच लंबे ब्रेक से तैयारियों पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इससे लय बनाने में दिक्कत होती है। किसी भी टीम के लिए यह मुश्किल है क्योंकि आपको अलग अलग मौसम और हालात में खेलना होता है लेकिन आप इसे बदल नहीं सकते।

आपको इसके अनुरूप ही खुद को ढालना होगा। उन्होंने कहा कि ये सभी महत्वपूर्ण मैच है। हमें हर मैच के बाद यात्रा करनी है जो काफी चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हमें यही करना होगा। उम्मीद है कि टीम अच्छा प्रदर्शन कर पाएगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें