भारत के सामने 'गेल की गैंग'(वीडियो)

सोमवार, 2 मार्च 2015 (18:54 IST)
वर्ल्ड कप में टीम इंडिया लगातार जीत कर अपना जलवा बरकरार रखे हुए हैं। वर्ल्ड कप 2015 में लगातार तीन लीग मुकाबले जीतकर टीम इंडिया ने अपनी विपक्षी टीमों को चेता दिया है कि पिछली बार के विजेता खिताब बचाने के लिए जान लड़ा देंगे।
टीम इंडिया का अगला मुकाबला पर्थ में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा, जहां उसे कैरेबियाई टीम से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है। वेस्टइंडीज टीम अपने ग्रुप में दो मैच जीतकर आयरलैंड के बाद चौथे स्थान पर काबिज है। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम भारत के खिलाफ उच्च श्रेणी का प्रदर्शन कर अपनी पोजीशन ग्रुप में मजबूत करना चाहेगी।
 
पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ बेहतरीन खेल दिखाने वाली वेस्टइंडीज टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पूरी तरह से फेल नजर आई। दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने पहले तो इंडीज की गेंदबाजी को ध्वस्त किया फिर बल्लेबाजी को, ऐसे में वेस्टइंडीज को विश्वकप 2015 में अबतक कोई मैच ना गंवाने वाली भारतीय टीम के सामने संभलकर खेलने की जरूरत है।
वहीं भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की फिटनेश को लेकर अभी भी संशय बरकरार है, अगर वे वेस्टइंडीज के मैच के पहले ठीक हो जाते हैं तो भारतीय टीम के गेंदबाजी क्रम को और भी मजबूती मिलेगी।
 
रोहित शर्मा का फॉर्म में लौट आना भी भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है, भारतीय टीम का स्लॉग ओवरों में प्रदर्शन अभी तक खेले गए मैचों में बहुत खराब रहा है जिससे कि टीम 300 के आस पास ही सिमट जाती है ऐसे में अगर भारतीय टीम अपनी कमजोरी को पाटने में सफल हो जाती है तो 350 तक का स्कोर भारत को मनोवैज्ञानिक लाभ जरूर पहुंचाएगा।
 
वैसे तो भारत पहले ही क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर चुका है, लेकिन अगर वेस्टइंडीज को पटखनी देने में कामयाब हो पाता है तो भारत पूरे आत्मविश्वास के साथ क्वार्टरफाइनल में पहुंचेगा तो भारत के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।   
 

वेबदुनिया पर पढ़ें