इन्होंने तोड़ा गांगुली और द्रविड़ का वर्षों पुराना रिकॉर्ड

सोमवार, 2 मार्च 2015 (14:49 IST)
विश्व कप 2015 रोमांचक बल्लेबाजी के लिए हमेशा याद किया जाएगा। क्रिस गेल, डीविलियर्स और मैक्कुलम बल्लेबाजी में हर रोज कमाल दिखा रहे हैं।

जिसके चलते विश्वकप व वनडे क्रिकेट का हर रिकॉर्ड दूसरे दिन टूट रहा है। इन्ही में से एक मैच रहा ये भी जिसमें कुल 13 रिकॉर्ड बनें उनमें यह रिकॉर्ड सबसे महत्वपूर्ण रहा।   
 
 
विश्व कप के ग्रुप बी के वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे के बीच हुए मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों क्रिस गेल और मार्लोन सैमुअल्स ने विश्व कप के साथ-साथ वनडे क्रिकेट में हुई अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अपने नाम किया।
 
वेस्टइंडीज के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल (215) और मार्लन सैमुएल्स (नाबाद 133) ने एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी को अंजाम दिया। गेल ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 16 छक्के लगाए। दूसरी ओर सैमुअल्स ने 156 गेंदों का सामना कर 11 चौके और तीन छक्के लगाए।
 
शून्य के कुल योग पर ड्वेन स्मिथ (0) का विकेट गिरने के बाद इन दोनों ने 372 रनों की साझेदारी की, जो एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी विकेट की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। साथ ही इन दोनों ने पारी के 48 ओवरों तक एक साथ बिना आउट हुए बल्लेबाजी की, ये भी एक रिकॉर्ड है।    
 
एकदिवसीय क्रिकेट में किसी भी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले भारत के राहुल द्रविड़ और सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन और द्रविड़ ने 1999 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे विकेट के लिए 331 रनों की साझेदारी की थी। अब तक एकदिवसीय क्रिकेट इतिहास में किसी भी विकेट के लिए सिर्फ तीन मौकों पर 300 या उससे अधिक रनों की साझेदारी हुई है।
 
इसमें पहला स्थान गेल और सैमुएल्स का है जबकि दूसरा स्थान पर सचिन और द्रविड़ का है और तीसरे स्थान पर गांगुली और द्रविड़ हैं। गांगुली और द्रविड़ ने 1999 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ टांटन में दूसरे विकेट के लिए 318 रन जोड़े थे। यह विश्व कप में अब तक किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी थी, लेकिन गेल और सैमुएल्स ने इसे ध्वस्त कर दिया। 

वेबदुनिया पर पढ़ें