1979 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच

बुधवार, 21 जनवरी 2015 (18:49 IST)
1979 : विवियन रिचर्ड्‍स (वेस्टइंडीज, नाबाद 138 रन)- वेस्टइंडीज के बेहतरीन क्रिकेटरों में एक रहे विवियन रिचर्ड्‍स को 1979 के वर्ल्डकप फाइनल में नाबाद 138 रनों की पारी की बदौलत 'मैन ऑफ द मैच' बने।

अपने जमाने में रिचर्ड्‍स का ऐसा जलवा था कि दर्शक‍ सिर्फ उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए स्टेडियम पहुंचते थे। 7 मार्च 1952 में जन्मे रिचर्ड्‍स ने 1987 में क्लॉइव लॉयड के बाद वेस्टइंडीज की कप्तानी संभाली और लंबे समय तक उसे दुनिया के क्रिकेट में शीर्ष पर भी रखा।
 
रिचर्ड्‍स ने 121 टेस्ट मैचों मे 6540 रन बनाए जिसमें 24 शतक और 45 अर्धशतक थे। टेस्ट क्रिकेट में उनका उच्चतम स्कोर 291 रन रहा। उन्होंने 187 वनडे मैचों में 6721 रन बनाए, जिसमें 11 शतक और 45 अर्धशतक शामिल हैं। रिचर्ड्‍स का वनडे में उच्चतम स्कोर नाबाद 189 रन रहा। उन्होंने ऑफ स्पिन गेंदबाज की हैसियत से टेस्ट में 32 और वनडे में 118 विकेट भी हासिल किए हैं। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें