1987 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच

बुधवार, 21 जनवरी 2015 (18:54 IST)
1987 : डेविड बून (ऑस्ट्रेलिया, 75 रन)- ऑस्ट्रेलियाई टीम में नाटे कद के डेविड बून ने 1987 के फाइनल में 75 रनों की विजेता पारी से अपनी टीम को पहली बार वर्ल्ड कप का शहंशाह बनाया।

बून को 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। बून 1984 से 1995 तक ऑस्ट्रेलियाई टीम का‍ हिस्सा रहे। बून थुलथुले जरूर थे लेकिन विकेटों के बीच उनकी दौड़ देखते ही बनती थी।
 
बून ने 107 टेस्ट मैच खेले और 7422 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं। टेस्ट करियर में बून का उच्चतम स्कोर 200 रन रहा। उन्होंने 181 वनडे मैचों में 5 श‍तक और 37 अर्धशतक की मदद से 5964 रन (उच्चतम 122 रन) बनाए।  

वेबदुनिया पर पढ़ें