विश्व कप में दो बार 400 से ज्यादा रन दक्षिण अफ्रीका के नाम

मंगलवार, 3 मार्च 2015 (15:37 IST)
विश्व कप में हर बार बड़े स्कोर बनते हैं, और टीमें अपनी ताकत को बड़े स्कोर के दम पर पेश करती हैं। विश्व कप में सबसे अधिक स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भारत के नाम हैं, भारत ने यह कारनामा 2007 के विश्वकप में बरमुडा के खिलाफ 413 रन बनाकर किया था।
भारत का यह रिकॉर्ड अब तक टूट नहीं पाया है, लेकिन जिस तरह टीमें विश्व कप में बल्लेबाजी कर रही हैं उससे तो लगता है कि यह रिकॉर्ड ज्यादा दिन तक बचा नही रह पाएगा। विश्वकप 2015 के दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच खेले गए मैच में यह रिकॉर्ड महज दो रनों से टूटने से बच गया। दक्षिण अफ्रीका ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 411 रन बनाए। 

इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने मौजूदा विश्वकप में दो बार 400 से अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले ग्रुप बी के वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में भी 400 से अधिक रन बनाए थे। 
 
एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा अब तक सिर्फ 14 बार हो पाया है, जब किसी टीम ने 400 या अधिक रन बनाए हों। उल्लेखनीय तथ्य यह भी है कि इन 14 पारियों में से पांच बार यह कारनामा टीम इंडिया ने किया है। भारत की इन पारियों के अतिरिक्त दक्षिण अफ्रीका ने पांच बार, श्रीलंका ने दो बार तथा न्यूज़ीलैण्ड और ऑस्ट्रेलिया ने एक-एक बार यह कारनामा किया है।
 
कुल 14 अवसरों में से 12 बार 400 रनों का आंकड़ा मैच की पहली पारी में छुआ गया, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए यह अनूठी उपलब्धि सिर्फ दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ने हासिल की है, जिनमें से दक्षिण अफ्रीका ने तो मैच भी जीता, इसी रिकॉर्ड से जुड़ा एक दिलचस्प तथ्य यह भी है कि 400 रनों के इस विशाल अंबार तक पहुंचने के बाद भी श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया वे दुर्भाग्यशाली टीमें रही हैं, जो मैच हार गईं।

वेबदुनिया पर पढ़ें