पूरे अभियान पर थी ओबामा की नजर : चित्रमय झलकियां

मंगलवार, 3 मई 2011 (13:02 IST)
राष्ट्रपति बराक ओबामा और उप राष्ट्रपति जो बिडेन अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम के साथ ओसामा बिन लादेन को मारने के इस महत्वपूर्ण अभियान पर नजर रखे हुए थे। ओबामा के अलावा सेकेट्री ऑफ़ द स्टेट हिलेरी क्लिंटन, ब्रिगेडियर जनरल मार्शल बी ब्रेड, डिफेंस सेकेरेट्री रॉबर्ट गेट्स व कई महत्वपूर्ण लोग भी व्हॉइट हाउस में बने सिचुएशन रूम में पूरे घटनाक्रम पर दम साधे निगाह रख रहे थे।
USA
GOV

पूरे अभियान के दौरान कुछ ऐसे भी क्षण आए जब ओबामा चिंता में पड़ गए। पिछली गलतियों के मद्देनजर और पाकिस्तान की दोगली नीति के कारण उनकी मुख्य चिंता अपने सैनिकों के पाकिस्तान से सुरक्षित निकलने को लेकर थी।
USA
GOV

तनावपूर्ण पलों में अमेरिका के नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजर टॉम डोनिलोन के साथ वार्तालाप में व्यस्त बराक ओबामा। लादेन के मरने पर अमेरिका को आतंकी हमलों से बचाना अब पहली प्राथमिकता बन गया है।

USA
GOV

अभियान की सफलता के बाद राष्ट्रपति ओबामा ने व्हॉइट हॉउस के ग्रीन रूम में चेयरमैन ऑफ जॉइंट स्टॉफ एडमिरल माइक मूलन को हाथ मिला कर बधाई दी। इस मौके पर सीआईए के डायरेक्टर लिओन पनेटा और हिलेरी क्लिंटन भी वहां मौजूद थे।

USA
GOV

ओसामा बिन लादेन को मार गिराने के बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अन्य देशों में अपने समकक्षों से टेलिफोन पर बात की और उन्हे इस सफलता के बारे में बताया।

USA
GOV

एक बार ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की पुष्टि होने पर ओबामा शांतचित्त पर दृढ़ संकल्प दिखे। स्थानीय समय रात 11.30 बजे उन्होने एक आपात प्रेस मीटिंग बुलाई और देश-दुनिया को ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की खबर सुनाई।

USA
GOV

वेबदुनिया पर पढ़ें