ओसामा बिन लादेन के पास था इंटरनेट

मंगलवार, 3 मई 2011 (20:26 IST)
इसराइली खुफिया सूत्रों ने कहा है कि पाकिस्तान में मारे गए अल कायदा के सरगना ओसामा बिन लादेन की हवेली में फोन और इंटरनेट कनेक्शन सहित आधुनिक तकनीक के अन्य उपकरण मौजूद थे।

दुनिया भर के मीडिया में खबर है कि लादेन की हवेली में कोई फोन या इंटरनेट कनेक्शन नहीं था, लेकिन इसराइल के तेजतर्रार अफसरों का मानना है कि ऐसा नहीं था। उनके अनुसार इस्लामाबाद के पास बनी लादेन की तीन मंजिला हवेली संचार की आधुनिक तकनीकों से लैस थी। उन्होंने कहा कि इस हवेली के जो फोटो जारी किए गए हैं। उनमें एक डिश एंटीना और उससे जुड़े तार दिखाई दे रहे हैं। इससे आसानी से कहा जा सकता है कि हवेली आधुनिकतम तकनीकों से लैस थी।

इसराइली सूत्रों की मानें तो किलेनुमा हवेली का जो पुटेज जारी किया है उसमें एक बैड, दो तकिया और बैड से लेकर फर्श पर खून बिखरा हुआ है इसके अलावा वहां टूटे हुए कम्प्यूटर का सामान भी दिखाई दे रहा है।

इन नवीनतम उपकरणों से यह बात सामने आती है कि लादेन का संपर्क बाहरी दुनिया से बना हुआ था। इसके अलावा दूसरी बात यह भी सामने आई है कि उसके शयनकक्ष की मेज पर दवाईयों की कई शीशियां मौजूद थीं। लादेन को गुर्दे की बीमारी थी और वह जिंदा रहने के लिए डायलिसिस पर निर्भर था। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसका बाहरी दुनिया से संपर्क बना हुआ था। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें