एंड्राइड एप्लीकेशन में सेमसंग गैलेक्सी को आइफोन के बाद सबसे बेहतर फोन बताया जा रहा है। यह टच स्क्रीन एंड्राइड स्मार्ट फोन खासतौर से यूथ को बेहद पसंद आ रहा है। इसमें मिलने वाली एप्लीकेशन अब भी दूसरी कंपनियों के पास नहीं है। गोरिल्ला स्क्रीन और खास कैमरा इस मोबाइल की यूएसपी बन चुके हैं। देखें क्या खास है इस गैलेक्सी में।
फीचर्स * 4.5 इंच सुपर अमोल्ड प्लस डिसप्ले गोरिल्ला स्क्रीन। * ड्यूलकोर एप्लीकेशन प्रोसेसर। * 8.49 एमएम स्लिम डिजाइन। * 1650 एमएएच बैटरी। * 8 एमपी कैमरा लेड फ्लेश के साथ, वीडियो कॉलिंग के लिए 2 एमपी फ्रंट कैमरा। * एचडी रिकार्डिंग। * रीडर्स हब की मदद से 2500 मैग्जीन और 2000 अखबार एक्सेस करने की सुविधा।