आइए जानते हैं यहां अक्षय तृतीया के मुहूर्त...
आपको बता दें कि इस बार अक्षय तृतीया तिथि का आरंभ 29 अप्रैल 2025 को सायंकाल 05:31 मिनट से शुरू होगा और अक्षय तृतीया का समापन: 30 अप्रैल 2025 को दोपहर 02:12 मिनट पर होगा।
अक्षय तृतीया पर सोना, चांदी, दोपहिया वाहन, कार या अन्य शुभ चीजें खरीदने का शुभ मुहूर्त निम्न प्रकार रहेगा:
इस मुहूर्त की या खरीदारी की कुल अवधि - 08 घंटे 30 मिनट रहेगी।
अक्षय तृतीया सोने की खरीदारी बुधवार, अप्रैल 30, 2025 को
अक्षय तृतीया के साथ ही शुभ चौघड़िया मुहूर्त
प्रातः मुहूर्त (लाभ, अमृत)- सुबह 05:41 से 09:00 बजे तक।
प्रातः मुहूर्त (शुभ)- सुबह 10:39 मिनट से दोपहर 12:18 मिनट पर।
अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।