चोर ने लिखित माफी के साथ लौटाई साइकल

शनिवार, 13 अक्टूबर 2012 (00:48 IST)
FILE
अमेरिका में अपनी तरह की एक अनोखी घटना में एक चोर ने पुरुषों की एक साइकल चोरी कर ली, लेकिन बाद में उसे अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने साइकल लौटाकर लिखित रूप से माफी मांगी तथा नया लॉक खरीदने के लिए 10 डॉलर भी दिए।

'न्यूयॉर्क डेली न्यूज' की रिपोर्ट के मुताबिक पॉल गिलमोर जब पोर्टलैंड कम्यूनिटी कॉलेज से बाहर आए तो पाया कि उनकी साइकल चोरी हो गई है।

पत्र ने बताया कि चोर ने कुछ घंटे बाद न केवल चोरी की हुई साइकल लौटा दी, बल्कि लिखित माफी भी मांगी और नया लॉक खरीदने के लिए 10 डॉलर भी दिए। चोर ने अपने पत्र में स्वीकार किया कि वह बेरोजगार है और वह नशेखोरी से निकलने की कोशिश कर रहा है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें