...तो मैं दलाई लामा से जरूर मिलता-मैक्केन

बुधवार, 11 नवंबर 2009 (11:21 IST)
रिपब्लिकन पार्टी के सर्वोच्च सीनेटर जॉन मैक्केन ने कहा है कि अगर वह राष्ट्रपति होते तो तिब्बत के धार्मिक नेता दलाई लामा से जरूर मिलते।

पिछले साल के राष्ट्रपति चुनावों में बराक ओबामा से पराजित हुए मैक्केन ने सीएनएन को दिए एक साक्षात्कार में ओबामा के चीन के प्रति नरम रुख अपनाने पर आलोचना की। साथ ही उन्होंने ओबामा के दलाई लामा से न मिलने पर भी उनकी आलोचना की।

मैक्केन ने कहा कि मैं नहीं कह सकता कि यह कोई गलती थी। मैक्केन से पूछा गया था कि क्या ओबामा ने दलाई लामा से न मिल कर कोई गलती की। उन्होंने कहा कि लेकिन, अगर मैं राष्ट्रपति होता तो दलाई लामा से जरूर मिलता।

मैक्केन ने कहा कि हमें हमेशा मानवाधिकारों के बारे में बात करनी होगी। हमें उन्हें हमेशा ऐसे संदर्भ में रखना होगा जहाँ वे भले ही सबसे अहम मुद्दे न हों, लेकिन सामान्य तौर पर वह हमेशा अहम रहते हैं और उन्हें कभी भी वार्ता कोष से बाहर नहीं रखना चाहिए।

ओबामा इस सप्ताह के अंत में एशिया की चार दिवसीय यात्रा पर जाएँगे, इस दौरान वह चीन की भी यात्रा करेंगे। चीन के सर्वोच्च नेतृत्व से उनकी वार्ता भी होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें