महरानी पहनेंगी बुरका, पैलेस में होगी नमाज!

रविवार, 1 नवंबर 2009 (19:32 IST)
PTI
ब्रिटेन में शरिया कानून शुरू करने की माँग कर रहे उग्र मुस्लिमों का कहना है कि ब्रिटेन की महारानी को सार्वजनिक जीवन में बुरका पहनने के लिए मजबूर किया जाएगा।

‘डेली एक्सप्रेस’ ने चरमपंथी इस्लामी नेता अंजुम चौधरी के हवाले से कहा है कि महारानी को बाध्य किया जाएगा कि यदि वे बाहर जाती हैं तो दूसरी महिलाओं की तरह उन्हें सिर से पैर तक खुद को ढँकना होगा और केवल आँखें दिखाई देंगी।

ब्रिटिश टैबलॉयड के मुताबिक चौधरी ने कहा है कि हम रोम, व्हाइट हाउस और बकिंघम पैलेस के पतन की राह देख रहे हैं। चौधरी का कहना है कि शरिया कानून की स्थापना के बाद लंदन स्थित महारानी के सरकारी निवास को गुम्बद में तब्दील कर दिया जाएगा, जहाँ नमाज अदा की जाएगी।

चौधरी निर्वासित मौलवी शेख उमर बाकरी मोहम्मद का दायाँ हाथ है। ब्रिटेन में शरिया अदालतें शुरू करने की मुहिम की अगुआई कर रहे चौधरी ने इससे पहले शाही महल का नाम बकिंघम मस्जिद करने की माँग की थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें