संरा का प्रस्ताव अमान्य-लीबिया

रविवार, 20 मार्च 2011 (13:57 IST)
लीबिया ने पश्चिमी सेनाओं की ओर से अपने क्षेत्रों में हमले के बाद सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाए जाने की माँग की है और कहा है कि उसे संघर्ष विराम के संबंध में संयुक्त राष्ट्र का प्रस्ताव अमान्य है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव पारित होने के बाद अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने अरब देशों के समर्थन से गत शनिवार को लीबिया पर टोमहाक मिसाइलों से हमला कर दिया।

लीबिया के विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि लीबिया पर हमले से अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा को खतरा उत्पन्न हो गया है।

बयान में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्वतंत्र सदस्य लीबिया देश के खिलाफ फ्रांस, अमेरिका और ब्रिटेन के हमले के बाद हम परिषद की तत्काल आपात बैठक बुलाने की माँग करते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें