‘महागठबंधन’ के खिलाफ पीपीपी की चेतावनी

बुधवार, 6 जुलाई 2011 (14:58 IST)
पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पार्टी पीपीपी ने देश की अन्य राजनीतिक पार्टियों को चेतावनी दी है कि वे प्रमुख विपक्षी पार्टी पीएमएल-एन के साथ मिलकर 'महा गठबंधन' का निर्माण न करें क्योंकि इस तरह का कदम देश के लोगों के बीच संघर्ष का कारण बन सकता है।

इससे पहले पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ ने देश की राजनीतिक पार्टियों से कहा था कि वे एकसाथ मिलकर एक 'महा गठबंधन' का निर्माण करें।

पीपीपी के महासचिव जहांगीर बद्र ने कहा कि गेंद अब अन्य राजनीतिक पार्टियों के पाले में है। क्या वे लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार के खिलाफ महा गठबंधन का निर्माण कर लोगों के बीच संघर्ष को जन्म देना चाहती हैं?

पीपीपी ने पीएमएल-एन को भी यह स्पष्ट कर दिया है कि वह चुनाव और विद्रोह दोनों के लिए तैयार है।

बद्र ने कहा कि जिया-उल-हक के सहयोगी आज एक महा गठबंधन के निर्माण की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे लोग सत्ता में रहना चाहते हैं अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए एक तानाशाह की मदद चाहते हैं। इस मांग से पीपीपी डरने वाली नहीं है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें