एलआईसी का नए कारोबार का लक्ष्य

शनिवार, 7 फ़रवरी 2009 (12:03 IST)
निजी कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए अपने उत्पाद पोर्टफोलियो को बेहतर करने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने भरोसा जाहिर किया कि वह बाजार में फिर से 60 फीसदी हिस्सेदारी हासिल कर सकेगी और मार्च तक नए प्रीमियम से 57000 करोड़ रुपए का प्रीमियम हासिल करेगी।

एलआईसी के अध्यक्ष टीएस विजयन ने कहा कि पहली तिमाही में हमारी बाजार हिस्सेदारी घटकर 49 फीसदी हो गई। उसके बाद हम नए उत्पाद लाए। हमने इसके लिए सुधारात्मक उपाय किए। मुझे लगता है हम इसे प्राप्त कर पाएँगे। इसलिए हम 60 फीसदी के लक्ष्य पर विचार कर रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें