एसएसटीएल की मोबाइल सेवा भारत में शुरू

शनिवार, 28 मार्च 2009 (11:03 IST)
रूस के सिस्टेमा ग्रुप और भारतीय श्याम ग्रुप के संयुक्त उपक्रम सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेस लिमिटेड (एसएसटीएल) ने शुक्रवार को भारतीय बाजार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए चेन्नई से मोबाइल सेवा शुरू की।

भारत में यह सेवा एमटीएस ब्रांड के तहत रूसी कंपनी ओजएससी के जरिए मुहैया कराई जाएगी। सिस्टेमा के उपाध्यक्ष सरगेई चेरमिन ने इस मौके पर कहा कि एसएसटीएल को भारत के 22 शहरों में सीडीएमए मोबाइल सेवा के लिए स्पेक्ट्रम और लाइसेंस मिल चुका है। उन्होंने कहा कि भारत एक उभरता हुआ बाजार है जहाँ कारोबार विस्तार की प्रचुर संभावनाएँ मौजूद हैं।

एमटीएस के मुख्य अधिकारी (कारोबार) मिखाइल गेरचुक ने कहा कि इस सेवा के लिए एसएसटीएल के साथ करार हमारे वैश्विक स्तर पर ग्राहकों तक हमारी पहुँच बनाने के साथ हमारे ब्रांड वैल्यू को बढ़ाएगा।

वेबदुनिया पर पढ़ें