टीवीएस मोटर्स की बिक्री बढ़ी

गुरुवार, 2 अप्रैल 2009 (11:35 IST)
टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में मार्च के दौरान चार फीसदी का इजाफा हुआ। कंपनी ने इस महीने 121988 गाड़ियाँ बेचीं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी संख्या 117045 थी।

कंपनी ने कहा कि इसकी बिक्री की संख्या में बढ़ोतरी मुख्यत: स्कूटर के कारण हुई, जिसमें 44 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मार्च के दौरान 22975 स्कूटरों की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 15942 स्कूटरों की बिक्री हुई थी।

समीक्षाधीन अवधि में मोटरसाइकिल की बिक्री में 8.46 फीसदी की कमी आई। मार्च के दौरान 55754 मोटरसाइकिल बेची गईं, जबकि पिछले साल की समान अवधि में इनकी तादाद 60908 थी।

दोपहिया वाहनों के निर्यात में 25 फीसदी का इजाफा हुआ। चालू वित्तवर्ष के अंतिम महीने में 16340 वाहनों का निर्यात हुआ था, जबकि पिछले साल की समान अवधि में निर्यातित वाहनों की संख्या 13070 थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें