लोगों को लुभा रहा है वैश्विक पर्यटन उद्योग

सोमवार, 9 अगस्त 2010 (11:58 IST)
वैश्विक होटल श्रृंखला एवं पर्यटन बोर्ड भारत में शादी-ब्याह के कारोबार में जबरदस्त संभावनाएँ तलाश रहे हैं और विवाह को यादगार बनाने के लिए परिणय सूत्र में बंधने वाले लोगों को आकषिर्त करने की तैयारी कर रहे हैं।

अगर इनकी कोशिशें रंग लाती हैं तो अमीर भारतीयों का एक वर्ग ब्याह रचाने लिए विदेश जा सकता है। कंपनियों को इस तरह के आयोजन से करीब 20 अरब डॉलर का कारोबार हासिल होने की उम्मीद है।

टुअरिज्म अथॉरिटी ऑफ थाइलैंड (टैट) और लास वेगास के सैंड्स कारपोरेशन ने देसी शादी को विदेशी बनाने की कवायद शुरू कर दी है।

टैट के निदेशक चतन कुंजारा नू अयुधा ने बताया कि शादी-ब्याह विश्व में सबसे खास पर्यटन बाजारों में से एक है और भारत में हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने का जुनून रखता है।

उन्होंने कहा कि हम भारतीय युगलों को आकर्षित करने के लिए एक नया विज्ञापन अभियान चलाने की योजना बना रहे हैं और साथ ही हम विशेष पैकेजों की भी पेशकश करेंगे।

सिंगापुर स्थित होटल मरीना बे सैंड्स ने हाल ही में भारत में एक विशेष रोड शो का आयोजन किया जिसमें उसने ‘आसमान में फेरे’ जैसी योजनाओं की पेशकश की। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें