वायदा बाजार में सोने की चमक बढ़ी

सोमवार, 2 अगस्त 2010 (15:06 IST)
वैश्विक बाजार में तेजी के रुख के बीच कारोबारियों द्वारा अपना स्टॉक बढ़ाए जाने के कारण मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोमवार को सोना वायदा में 15 रुपए तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

एमसीएक्स में सोने का दिसंबर सौदा 15 रुपए या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 18040 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। इसमें 1061 लाट के लिए कारोबार हुआ।

इसी प्रकार इसका अक्टूबर सौदा 14 रुपए या 0.08 फीसदी की तेजी के साथ 17951 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया, जिसमें 14595 लाट के लिए कारोबार हुआ, जबकि इसका अगस्त सौदा सात रुपए अथवा 0.04 फीसदी की तेजी के साथ 17777 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया। इसमें 3109 लाट के लिए कारोबार हुआ। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें