विदेशों में मारुति की माँग बढ़ी

शनिवार, 8 अगस्त 2009 (18:59 IST)
मारुति के अध्यक्ष आरसी भार्गव का कहना है कि विदेशों में मारुति की छोटी कारों की माँग बढ़ रही है। मारुति सुजुकी से निसान ने खरीदी जाने वाली कारों की संख्या को तीस हजार से बढ़ाकर 54 हजार कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि दोनों कंपनियों के बीच उत्पादन समझौता है। निसान मारुति की ए स्टार कम्पेक्ट कारों को खरीदती है और इसे यूरोप में पिक्सो बैज ओवरसीज के नाम से बेचती है।

भार्गव का कहना है कि वार्षिक ऑर्डर के अलावा पचास हजार कारों का अत‍िरिक्त ऑर्डर मिलना कंपनी के लिए बेहतरी का संकेत है। हालाँकि पहले दोनों के बीच इस आशय का समझौता खटाई में पड़ गया था।

वेबदुनिया पर पढ़ें