विप्रो बनाएगी जर्मन ब्रांड कुर्सियां

शुक्रवार, 31 जनवरी 2014 (21:47 IST)
FILE
बेंगलुरु। विप्रो की प्रकाश एवं फर्नीचर व्यवसाय ने कहा कि उसने भारतीय बाजार के लिए जर्मनी के इंटरस्तुल के साथ उसके लोकप्रिय ‘गोल’ श्रृंखला की कुर्सियों के विनिर्माण के लिए ‘लाइसेसिंग’ समझौता किया है।

विप्रो के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं व्यवसाय प्रमुख (वाणिज्यिक लाइट एवं फर्नीचर व्यवसाय) पराग कुलकर्णी ने कहा, हमारी जर्मनी के इंटरस्तुल के साथ ‘लाइसेसिंग’ समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है। इंटरस्तुल यूरोप के एक शीर्ष कुर्सी विनिर्माता कंपनियों में से है।

उन्होंने कहा कि विप्रो के पास भारतीय बाजार के लिए गोल श्रृंखला की कुर्सियों के विनिर्माण के लिए ‘लाइसेसिंग’ समझौता है। हम चेन्नई में काफी अत्याधुनिक सुविधा केन्द्र में इन कुर्सियों का विनिर्माण करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि चेन्नई के इस विनिर्माण केन्द्र में 100 फीसदी महिलाकर्मी हैं और उनकी संख्या करीब 75 है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें