संकेत उत्साहजनक, जोखिम कम नहीं-गेटनर

शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (16:01 IST)
अमेरिकी वित्त मंत्री टिमोथी गेटनर ने कहा कि मौजूदा वैश्विक आर्थिक संकट से कुछ उत्साहजनक संकेत उभर रहे हैं, लेकिन यह नहीं कहा सकता है कि जोखिम कम हुए हैं।

गेटनर ने कहा कि जी-7 देशों के वित्त मंत्रियों के साथ हुई बैठक में कहा भावी निर्णायक चुनौतियों को बिना कमतर आँकते हुए यह संकेत उभर रहे हैं कि आर्थिक गतिविधि और व्यापार में गिरावट की दर घटी है।

बाद में गेटनर ने जी-20 देशों के साथ भी ऐसी ही बैठक की। योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलूवालिया ने जी-20 की मंत्री स्तरीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व किया, जिसका आयोजन विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के मौके पर किया गया था।

गेटनर ने कहा कि अमेरिका और अन्य अर्थव्यवस्थाओं में व्यय और उत्पादन संबंध में कुछ पहल हो सकती है। उन्होंने कहा कि उत्साहजनक संकेत हैं लेकिन अभी यह कहना बहुत जल्दबाजी होगी कि जोखिम कम हो गया है.... और यह कहना भी जल्दबाजी होगी कि हम उस चुनौतीपूर्ण दबाव से उबर रहे हैं, जो अभी भी वित्तीय प्रणाली और वैश्विक अर्थव्यवस्था पर असर डाल रहा है।

वेबदुनिया पर पढ़ें