पाकिस्तान ने जिम्बाब्वे को 5 रन से हराया

शुक्रवार, 9 सितम्बर 2011 (00:37 IST)
पाकिस्तान ने यहां जिम्बाब्वे को पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में 5 विकेट से शिकस्त देकर तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में बढ़त बना ली।

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में सात विकेट पर 247 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे की टीम ने करीबी मुकाबले में निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 242 रन बनाए।

जिम्बाब्वे के सलामी बल्लेबाज वुसी सिबांडा (73) और कप्तान ब्रेंडन टेलर (84) की अर्धशतकीय पारियां भी टीम के काम नहीं आ सकी। सिबांडा ने 89 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 73 रन जोड़े जबकि टेलर ने 103 गेंद में सात चौके जड़कर 84 रन की पारी खेली।

इससे पहले पाकिस्तानी टीम अपनी पारी पर नियंत्रण नहीं बना सकी और उसने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवा दिए लेकिन कप्तान मिस्बाह उल हक (54) और यूनिस खान (78: की अर्धशतकीय पारियों से टीम यह सम्माजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें