Petrol Diesel Prices: कच्चे तेल (crude oil) की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुत मामूली तेजी दिख रही है। डब्ल्यूटीआई क्रूड (WTI crude) सोमवार सुबह 6 बजे के करीब हरे निशान में रहते हुए 74.64 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है तथा ब्रेंट क्रू़ड (Brent crude) भी गिरकर 79.42 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड कर रहा है। विधानसभा चुनाव संपन्न (assembly elections) होने के बाद राजस्थान (Rajasthan) में पेट्रोल और डीजल की कीमतें घटी हैं।
पश्चिम बंगाल में भी पेट्रोल 25 और डीजल 24 पैसे सस्ता हो गया है। दूसरी ओर पंजाब में पेट्रोल 32 पैसे और डीजल 30 पैसे महंगा होकर बिक रहा है। हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, उत्तरप्रदेश और केरल समेत कुछ अन्य राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी दिख रही है।
देश के प्रमुख महानगरों के दाम : देश के 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 90.08, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.65 और डीजल 94.25 रुपए प्रति लीटर के भाव हो गया है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96, गाजियाबाद में 96.58 और डीजल 89.75, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.24 और डीजल 94.09 और पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए भाव जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दामों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुनी हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।