ब्लैकबेरी की सौगात, कई एप्लिकेशन फ्री

शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2011 (16:21 IST)
स्मार्टफोन कंपनी ब्लैकबेरी अपने उपभोक्ताओं को नई सौगात दे रही है। अपने नए ऑफर के तहत ब्लैकबेरी ने अपने ग्राहकों को 100 डॉलर से अधिक कीमत की एप्लिकेशन बिना किसी चार्ज के दे रही है।

हालांकि पिछले कुछ समय से कंपनी की सेवाओं में निरंतरता नहीं रही है और इस बारे में कई शिकायतें भी कंप‍नी को मिली हैं। इन शिकायतों के बाद कंपनी ने फैसला लिया है कि वह अपने ग्राहकों को कुछ एप्लिकेशन की सेवाएं मुफ्त में प्रदान करेगी।

ब्लैकबेरी का यह कदम ग्राहकों की नाराजगी दूर करने के तौर पर देखा जा रहा है। को पिछले दिनों ब्लैकबेरी के ग्राहकों ने जो शिकायते दर्ज करवाईं, उनमें मैसेजिंग सेवा की शिकायतें सबसे ज्याद थीं।

ब्लैकबेरी स्मार्टफोन का निर्माण कनाडा की कंपनी रिसर्च इन मोशन करती है और पिछले दिनों इसकी सेवाओं में भारी गड़बड़ी आई थी और उपभोक्ता परेशान हुए थे।

ब्लैकबेरी की तरफ से आधाकारिक बयान में कहा गया है कि ब्लैकबेरी के उपभोक्ता 19 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक इन एप्लिकेशन को फ्री में इस्तेमाल कर पाएंगे। (एजेंसियां)

वेबदुनिया पर पढ़ें