भारी बारिश से अमरनाथ यात्रा स्थगित

सोमवार, 13 जुलाई 2009 (14:33 IST)
जम्मू-कश्मीर में पवित्र अमरनाथ यात्रा रविवार की रात से जारी भारी बारिश के कारण सोमवार की सुबह पहलगाम में रोक दी गई जबकि बालताल से यात्रा जारी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चंदनवाड़ी से अमरनाथ की पवित्र गुफा तक भारी बारिश के कारण फिसलन हो गई थी जिसके कारण यात्रा को स्थगित किया गया है।

उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग में विभिन्न शिविर स्थलों से अधिकारियों से संकेत मिलने के बाद यात्रा फिर से शुरू की जाएगी। सूत्रों के अनुसार पैदल यात्रा के लिए रास्तों के अनुकूल होते ही तीर्थ यात्रियों को आगे जाने की अनुमति दी जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें