भारत-पाक उद्यमियों के लिए स्टार्टअप दोस्ती कार्यक्रम

शुक्रवार, 31 मई 2013 (13:01 IST)
वाशिंगटन। भारत और पाकिस्तान के उद्यमियों से जुड़ने और निवेश व सहयोग बढ़ाने के लिए सीमा पार व्यापार योजना प्रतिस्पर्धा शुरू की जाएगी।

3 जून को इसे ब्रिटेन की संसद में इस कार्यक्रम ‘स्टार्टअप दोस्ती’ को लांच किया जाएगा जिसके तहत भारत और पाकिस्तान की बड़ी संभावनाओं वाली शुरुआती कंपनियों को मूल निवेश और कारोबारी सहायता प्रदान की जाएगी।

यह पहल सीड वेंचर्स (करांची-लंदन), इंडियन एंजल नेटवर्क (नई दिल्ली) और एटलांटिक काउंसिल (वाशिंगटन) की भागीदारी में की जा रही है। यदि प्रतिभागी बड़े निवेशकों को अपनी योजना पर सहमत कर सके तो मूल निवेश, संरक्षण, कारोबारी संसाधनों तक पहुंच का मौका मिलेगा।

एंजेल नेटवर्क की अध्यक्ष पद्मजा रूपारेल ने कहा कि स्टार्टअप दोस्ती भारत और पाकिस्तान के उद्यमियों के समुदाय को जोड़ेगा जिससे विचारों का आदान-प्रदान होगा बाजार पहुंच में मदद मिलेगी और धन जुटाने में सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बाजारों में समानताओं के मद्देनजर दोनों देशों के उद्यमी अब अपने पड़ोसी देश के बाजार के बड़े हिस्से में पहुंच की उम्मीद कर सकते हैं। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें